लखनऊ -आज शिक्षा मित्रो का समायोजन रद्द हुए एक वर्ष हो गया ।अभी तक समायोजन की कार्रवाई न होने से नाराज ईको गार्डन मे राज्य के विभिन्न जिलो से शिक्षा मित्रो ने समायोजन न किए जाने के विरोध मे महिला और पुरुष शिक्षा मित्रो ने अपना-अपना सर मुडवाकर कर अपना विरोध दर्ज कराया ।