Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिराज्य सभा चुनाव -भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सम्भल कर प्रत्याशी उतारे,...

राज्य सभा चुनाव -भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सम्भल कर प्रत्याशी उतारे, फिर भी कहीं न कहीं कमियां रह ही ग ई

15 राज्यों की 57 सीटों पर सेवानिवृत्ति हो चुके सांसदों की सीट को भरने के लिए होने वाले 10 जून के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही काफी माथा पच्ची के बाद अपने -अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। इसी में सपा ने अखिलेश यादव ने आजम खां की नाराजगी से सपा के होने वाले नुकसान को रोकने की कवायद में आजम खां के अधिवक्ता कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट कांग्रेसी नेता को राज्यसभा का टिकट देदिया इसी प्रकार भाजपा ने दलित वर्ग के यूपी के नेता तथा ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण को टिकट देकर ओबीसी और दलितों को खुश करने का प्रयास किया। वहीं कांग्रेस ने यूपी के उभरते मुस्लिम नेता और शायर इमरान प्रतापगढी और ब्राह्मण नेता प्रमोद तिवारी तथा कानपुर के राजीव शुक्ला (क ई अन्य खुबीयों के कारण) उम्मीद वार बना कर मुस्लिम और ब्राह्मण कार्ड खेला है यानि सभी दल अपनी -अपनी कमजोरियां दूर करने में लगे हैं मुझे ऐसा लगता है कि रंजीता रंजन को उम्मीदवार बना कर आगे बिहार के लिए भी किसी एक के लिए रास्ता साफ किया गया है। हालांकि भाजपा ने राजस्थान से मीडिया दिग्गज सतीश चंद्रा को भी (निर्दल) लड़ाया है जो कांग्रेस के एक प्रत्याशी का खेल बिगाड़ने के लिए किया गया है हालांकि कांग्रेस सतर्क है। पर्चों की जाँच का काम 1जून को होना है और नाम वापस लेने की तिथी 3जून है 10 जून को वोटिंग और उसी दिन परिणाम की घोषणा भी होनी है। 245 सदस्यों वाली राज्य सभा में भाजपा के 95 और कांग्रेस के 29 सदस्य वर्तमान में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments