लखन ऊ-(20 सितम्बर) -योगी सरकार ने शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की छूट दे दिया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करोना के घटते संक्रमण के कारण सरकार ने यह छूट दी है अब तक यूपी में 50 प्रतिशत लोगों को करोना का टीका लगवाया जा चुका है उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री जी 3टी ट्रेस,टेस्ट और ट्रीट अभियान के तहत अथक प्रयासों के बाद प्रदेश में करोना संक्रमण नियंत्रण में है प्रदेश में 310783संक्रमित लोगों से यह संख्या घटकर193 रह गयी है। फिर भी टीकाकरण के बाद भी उन्होंने लोगों से प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की।