Wednesday, May 15, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशयूपी- दो नगर पालिका परिषद और 18 नगर पंचायतों का बहुप्रतिक्षित सीमा...

यूपी- दो नगर पालिका परिषद और 18 नगर पंचायतों का बहुप्रतिक्षित सीमा को सरकार की मंजूरी

लखन ऊ(20 जुलाई) – लगभग एक साल के इंतज़ार के बाद आखिरकार यूपी सरकार ने प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य के शहरी क्षेत्र का विस्तार करने का निर्णय लिया है जिसके तहत गोंडा की तीन खीरी और बलराम पुर में 1-1 नगर पंचायत बनेगी इसके अलावा यूपी कैबिनेट ने दो नगर पालिका परिषद और 18 नगर पंचायतों के सीमा का विस्तार करने का निर्णय भी लिया है। जिन नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है वे लखन ऊ की मलिहाबाद, प्रतापगढ की लालगंज, कटरा मेदिनी गंज व मानिक पुर, उन्नाव की भगवंत नगर व ऊगू, चित्रकूट की राजा पुर, बांदा की मटौंध, हरदोई की पाली, हाथरस की सहप ऊ, गोरखपुर की बड़हलगंज, आजमगढ की महराजगंज और कटघर लालगंज, म ऊ की अमिला, बलराम पुर की पंचपेड़वा, हमीर पुर की कुरारा, रायबरेली की सलोन व सीता पुर की नगर पंचायत महौली, नगर पालिका परिषद अमरोहा व सीता पुर की नगर पालिका परिषद महमूदा बाद का भी विस्तार हुआ है। काफी समय से स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधी अपने -अपने यहां के कस्बों को नगर पंचायत बनाने की मांग कर रहे थे। कैबिनेट ने मानक पूरा करने वाले 18 कस्बों नगर पंचायत के रूप में गठित करने की मंजूरी दी है तथा 18 मौजूदा नगर पंचायतों और दो नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार संम्बंधी प्रस्ताओं को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे है। कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments