Friday, December 27, 2024
होमस्वास्थ्यब्रेकिंग न्यूज ,रूस ने करोना वैक्सीन तैयार की

ब्रेकिंग न्यूज ,रूस ने करोना वैक्सीन तैयार की

रूस(- 11अगस्त)-पूरा विश्व जहां करोना वायरस से बचाव की लड़ाई लड़ रही है वहाँ उसके वैक्सीन के लिए इंग्लैंड की आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी, अमेरिका की कम्पनी और रूस की कम्पनी के बड़े -बड़े वैझानिकों ने अपने को वैक्सीन बनाने में अपने आप को झोंक दिया था। पहली वैक्सीन रूस के राष्ट्रपति पुतीन की पुत्री को लगाया गया। कल सम्भवतः इस वैक्सीन का रजिस्टरेशन कराया जाएगा। पूरे विश्व के लिए यह बेहद खुशख़बरी की खबर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments