Wednesday, May 15, 2024
होमस्वास्थ्यकरोना वायरस के वैक्सीन का मानव ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश...

करोना वायरस के वैक्सीन का मानव ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश बना रूस

मास्को, आईएएन एस- रूस के वैझानिकों ने कोविड -19 की वैक्सीन के मानव परीक्षण को पूरा कर लेने का दावा करते हुए कहा है कि इसके नतीजे अत्यंत ही प्रभावी साबित हुए हैं संडे को रूस की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सेचनोव यूनिवर्सिटी में सेंटर फार क्लीनिकल रिसर्च आन मेडिकेशंस की प्रमुख शोध कर्ता एलेना मोलियार चुक ने भी यूनिवर्सिटी में करोना वैक्सीन पर ह्यूमन ट्रायल पूरे होने की बात स्वीकार की है। जिन मरीजों को यह वैक्सीन दी गई है उन्हें अस्पताल से 15से 20 जुलाई तक डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि शोध में यह भी साबित हो चुका है कि वैक्सीन सुरक्षित है शोध भी पूरा हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments