1- पश्चिम बंगाल में भाजपा उपाध्यक्ष और सुबाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने नागरिकता कानून पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर यह धर्म से सम्बधित मामला नहीं है तो मुसलमानों को इससे अलग क्यों रखा गया है। 2- उत्तर प्रदेश के रामपुर में नागरिकता कानून पर हुई हिंसा में चिन्हित 28 लोगों को लगभग 15 लाख रुपये की नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। 3- महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने किसानों के 2 लाख रुपये तक का ऋण माफी का फैसला किया है और 10 रूपया थाली भोजन योजना का पूरे महाराष्ट्र में लागू करने की मंजूरी दी है। उक्त दोनों योजना शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के चुनावी ऐजेंडा में प्रमुख था। 4- आज नागरिकता कानून के समर्थन में मुम्बई में भाजपा ने तो मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री कमलनाथ की अगुवाई में नागरिकता कानून के विरोध में जूलूस निकाले गए। 5- आज लखन ऊ में अटल भूजल योजना का उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौजवानो से सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है। अटल भूजल योजना का लाभ 7 राज्यों के लगभग 7350 ग्रामों को इसका लाभ मिलेगा। 6- केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से 7000 हजार अर्ध सैनिक बलों के जवानों को वापस बुलाने का फैसला किया है। 7- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरूद्ध टिप्पणी पर शिवसेना के कार्य कर्ताओं द्वारा जबरन मुंडन कराये जाने के मामले में मुम्बई पुलिस ने कहा है अगर इस मामले में एफ आईआर दर्ज कराया जाता है तो एफ आईआर दर्ज किया जाऐगा। 8-
।