लालगंज(आजमगढ)-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर ने एक प्रेस वार्ता मे कहा कि भाजपा सरकार मे कोई कार्य नही हो रहा है ।अपराधी बेखौफ है बलात्कार, डकैती, लूटपाट आम बात है ।महिलाओ सुरक्षित नही है ।किसानो के लिए इस सरकार ने कोई काम नही किया है महगाई दिनो दिन बढ़ती जा रही है ।नौजवानो को नौकरी नही मिल रही है ।नेता केवल झूठे विकास के सपने दिखा रहे है । 2019 के चुनाव मे जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी।भाजपा के नेता कोरा आश्वासन दे रहे है।