Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

नयी दिल्ली-आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन सायंकाल 5 बज कर पाच मिनट पर एम्स हास्पिटल मे हो गया।इसके साथ ही एक युग का भी अंत होगया ।वाजपेई जी को कयी साल से डिमेशिया नामक बीमारी थी ।इधर किडनी मे संक्रमण के चलते 11 जून से ही एम्स मे भर्ती हुए थे किन्तु उन्हे बचाया नही जा सका।
25 दिसंबर 1924 को उनका जन्म हुआ था। 1942 की अगस्त क्रान्ति मे उन्हे जुनेनाइल होम मे जाना पड़ा था ।जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष थे।नेहरू जी अटल जी की प्रतिभा के कायल थे उन्होने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अटल जी एक दिन देश के प्रधानमन्त्री जरूर बनेगे । 1955 मे पहला लोकसभा चुनाव लडे थे और हार गए थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हे राजनीति का पितामह कहा था ।वह देश के प्रधानमन्त्री तीन बार बने।पहली बार 1996 मे तेरह दिन दूसरी बार 1998 मे 11 माह प्रधानमन्त्री रहे।तीसरी बार पूरे पांच वर्षो तक रहे। 2009 मे उन्होने सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया था ।उनके कार्यकाल मेही 1998 मेपोखरण परमाणु परीक्षण हुआ 1977 मे संयुक्त राष्ट्र संघ मे हिन्दी मे भाषण देकर देशवासियो को मंत्रमुग्ध कर दिया था।वह पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमन्त्री थे जो पूरे पांच साल तक प्रधानमन्त्री रहे ।बस से पाकिस्तान जाने वाले पहले प्रधानमन्त्री थे।उनको सभी दल के नेताओ मे सम्मान प्राप्त था।सभी के दिल मे उनके लिए इज्जत थी।उनके निधन पर प्रधानमन्त्री मोदी, राष्ट्रपति, काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, मुलायम सिंह यादव समेत तमाम नेताओ ने दुख जताया ।और शोक प्रकट किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments