पंजाब (10 अप्रैल) – पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में सभी पांचों राज्यों के अध्यक्ष हटाए जाने के बाद से कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है और पंजाब की जीती बाजी अपने नेताओं के आपसी झगड़े और खींचतान के बाद बुरी तरह हारने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत पंजाब नेताओं के झगड़े खत्म कर प्रदेश में सर्व मान्य प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करना। काफी माथा पच्ची करने के बाद और पंजाब के कांग्रेसी नेताओं से बात करने के बाद सोनियां गांधी ने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वैडिंग को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है और दिग्गज नेता प्रताप सिंह बाजवा को विधान सभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है और भारत भूषण आशू को पंजाब कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हिंदू वोटरों को भी साधा गया है हालांकि आशू चुनाव हार गए थे किंतु वे तेजतर्रार नेता माने जाते हैं। और प्रताप सिंह बाजवा इस समय विधान सभा के सबसे सीनियर विधायक हैं जो चार बार विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं और दो बार लोकसभा और राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं। अध्यक्ष राजा वैडिंग तेजतर्रार और युवा नेता हैं कांग्रेस उन्हें अध्यक्ष बना कर युवाओं को आगे लाना चाहती है।