Friday, January 10, 2025
होमराजनीतिन ई दिल्ली विधान सभी चुनाव और तमिलनाडु और यूपी के मिल्कीपुर...

न ई दिल्ली विधान सभी चुनाव और तमिलनाडु और यूपी के मिल्कीपुर उप चुनाव में आज से 17 तक नामांकन शुरू, 18 से 20 जनवरी तक पर्चा वापसी होगा।

दिल्ली के विधान सभा चुनाव के साथ ही यूपी और तमिलनाडु के होने वाले उप चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है जो 17 जनवरी तक चलेगा और 18-20 जनवरी तक नाम वापसी होनी है आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है आज भाजपा के शेष उम्मीदवारों के नाम के लिए भाजपा की शीर्ष नेतिओं की बैठक हो रही है वहीं कांग्रेस भी अभी तक 23 उम्मीदविरों का ऐलान रोके हुए है सम्भवतः भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के उपरांत ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी । यूपी के मिल्कीपुर उप चुनाव के लिये भी अभी तक भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है । इसबार दिल्ली में बसपा और चंद्रशेखर भी अपने -अपने प्रत्याशी उतारने की बात कर रहे हैं। बताया जाता है इस बार त्रिकोणीय लडा़ई होने से आम आदमी पार्टी से भाजपा की टफ लडा़ई है और 15 वर्षों बाद पहली बार कांग्रेस भी पहली बार अपने पूरे दम-खम से लडा़ई लड़ रही है । क्योंकि कांग्रेस भी समझ रक्ही है कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक उसे कमजोर करने पर तुले हैं। सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments