नयी दिल्ली -आज राज्य सभा मे उप सभापति के चुनाव मे एनडीए के उम्मीदवार जेडीयू के हरिवंश सिह ने काग्रेस नीत गठबंधन संप्रग के काग्रेस नेता हरि प्रसाद को हरा कर राज्य सभा के उपसभापति बने।उनको 125वोट मिले जबकि कांग्रेस के हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।हालांकि सभी जानते थे के भाजपा नीत गठबंधन की संख्या अधिक है और वही जीतेगे।