Wednesday, February 5, 2025
होमराजनीतिदिल्ली विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति

दिल्ली विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति

वैसे तो कांग्रेस पार्टी को दिल्ली विधान सभा चुनाव में राजनितिक जानकार अब तक बहुत भाव नहीं दे रहे थे और लडा़ई में भाजपा ही आम आदमी पार्टी को टक्कर दे रही थी लेकिन अरविंद केजरीवाल की एक गलती(आवश्यकता से अधिक स्मार्टनेस या यूं कहें कनिंगनेस)और एम.सी डी.चुनाव जीतना ही उनके गले की हड्डी बन गये हैं और तीसरा कारण कांग्रेस का अंतिम 10-11 दिनों में जोरदार प्रदर्शन केजरीवाल के गले की फांस बन गयी है अब तक पिछले दो विधान सभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा और केजरीवाल की पार्टी के बीच लडा़ई रहती थी कांग्रेस (वोटों के बंटवारे से कहीं भाजपा न दिल्ली में आ जिय) दोनों विधानसभा चुनाव में एकतरह से आम आदमी पार्टी के पक्ष में न के बराबर लड़ती रही। नतीजा कांग्रेस का दिल्ली से सफाया हो गया और उसकी जगह आम आदमी पार्टी ने ले ली थी फिर उसने पंजाब भी ले लिया । अभी उसने हरियाणा में भी सभी सीटों पर अपने प्र्त्याशी उतार कर कांग्रेस को हरवाने का काम किया। तब जाकर कांग्रेस को समझ में आया , जैसा कि कांग्रेस को सब कुछ खोने के बाद जागती है अबकी बार पूरे दम-खम से कांग्रेस तीसरी बार जमकर लड़ती नजर आई वो भी 27 जनवरी से(22 जनवरी से 4 दिन राहुल गांधी गले के इंफेक्शन से प्रचार में न स्वयम उतरे न ही प्रियंका गांधी उतरीं, खैर एक तो 15 वर्षों में बाद कांग्रेस ने देर से सही,प्रचार किया है । दूसरी बात एम.सी.डी का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीता। आज दिल्ली की खस्ताहाल सड़कें, बजबजाती नाली, टूटी पटिया ने इतना बुरा हाल दिल्ली का हुआ हैसीवर की समस्यायें और अन्य जो भी समस्यांएं एम.सी.डी की हैं उसे किसी अन्य पर केजरीवाल इस लिए नही डाल सकते क्योंकि म्यूनिसिपल कारपोरेशन में भी उन्ही की पार्टी का दब दबा है । तीसरी जो स्वयम गलती कर रहे हैं रोज केंद्र सरकार से कई-क ई माग कर रहे हैं तो दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं कि जब सब कुछ केंद्र को ही देना है तो भाजपा को ही जीता दें । जो भाजपा को वोट नही देना चाहते हैं , कांग्रेस को वोट देंगे, इस स्थिति में अल्प संख्यक और दलितों का झुकाव तेजी इन 10-11 दिनों मे तेजी से कांग्रेस की ओर मुडा़ है अब स्थिति ऐसी है जहां कांग्रेस 50-52 सीटों पर ठीक-ठाक लड़ रही है देखते हैं जिन सीटों पर कांग्रेस के जीतने की सम्भावना बन रही है बुराडी़ सीट पर मंगेश त्यागी बहुत अच्छी फाइट दे रहे हैं तिमार पुर से लोकेंद्र चौधरी बढियां चुनाव लड़ रहे हैं,बादली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बहुत ही जबर दस्त चुनाव लड़ रहे हैं,किराडी़ से राजेश गुप्ता अच्छी तरह लड़ रहे हैं ,भावना एस.सी सीट पर सुरेंद्र अच्छा लड़ रहे हैं,नागलोइजाट से रोहित चौधरी(यू.एन. एस. वाई) के प्रेसीडेंट रह चुके हैं वह भी फाईट में हैं,वजीर पुर से रागिनी नायक भी फाईट में हैं, चांदनी चौक में मुदित अग्रवाल अच्छी फाइट में है,सदर बाजार में अनिल भारद्वाज भी अच्छा लड़ रहे हैं उनकी टीम भी अच्छा कर रही है,मादीपुर मे जे. पी पवार बहुत अच्छा लड़ रहे हैं, ऊत्तम नगर से मुकेश शर्मा(4 बार के विधायक) बहुत अच्छा लड़ रहे हैं, नजफगढ से सुषमा यादव बहुत अच्छा चुनाव लड़ रही हैं,न ई दिल्ली में संदीप दिक्षीत बहुत अच्छी तरह से चुनाव लड़ रहे हैं,कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त बहुत अच्छे से चुनाव लड़ रहे हैं,छतर पुर से राजेंद्र तंवर अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं, संगम बिहार से हर्ष चौधरी अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं, कालका जी में अलका लाम्बा बहुत जबरदस्त फाईट में हैं, बदर पुर से अर्जुन भडा़ना भी जबरदस्त फाईट में हैं,ओखला से अरीबा खान भी जबरदस्त फाईट में हैं,पड़पड़ गंज से अनिल चौधरी(पूर्व प्रदेश अध्यक्ष )भी अच्छा फाईट करँ रहे हैं,कृष्णा नगर से गुरूचरण सिंह, राजू भी जबरदस्त फाईट में हैं ,सीमापुरी से राजेश लीलौठिया( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) भी हैं दलितों का लोकप्रिय चेहरा हैं, जबरदस्त लड़ रहे हैं,सीलमपुर से अब्दुल रहमान भी जबरदस्त फाईट में हैं, मुस्तफाबाद से अली मेहदी भी अच्छी फाईट मेंँ हैं, बाबर पुर से हाजी इसहाक खान भी अच्छी फाइट में हैं इस तरह मैने कुछ ऐसी सीटों की बात की है जहां कांग्रस या तो जीत जायेगी या दूसरे स्थान पर रह सकती है ये तो 25- 26 सीटें ऐसी हैं जहां उसके प्रत्याशी बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी की रैली के बाद मुस्लिम और दलित इलाकों में कांग्रेस की स्थित काफी सुधरी है एक बात तय है कि पहली बार केजरीवाल की पार्टी दिल्ली विधान सभा चुनाव में बुरी तरह न केवल फंसी है, बल्कि हार भी सकती है इनके कुछ मंत्री( मनीष सिसौदिया,राखी बिड़ला, गोपाल राय) हार भी सकते हैं। शायद केजरीवाल ने इसीलिये अखिलेश यादव की भी मदद ली, लेकिन लगता नही इसका कोई लाभ उन्सहे मिलेगा ।म्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments