अपने पहले कार्यकाल जैसा मधुर सम्बंध प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की इस बार नहीं दिख रहा है। पहले गैर कानूनी तरीके से वहां रह रहे अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजने की शुरूवात तो अमेरिका ने कर ही दी है इसके अलावा 21 मिलियन डालर की सहायता जो उन्होने सरकारी कटौती में खर्च के लिये एलन मस्क के अंतर्गत DoGE DEPRATMENT OF GOVERN MENT EFFICIENCY नामक एक अलग विभाग बनाया है, ने रविवार को अमेरिका ने भारत में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये बनाये गये फंड में 21 मिलियन डालर की मदद पर रोक लगा दी है इस विभाग DOGE का प्रमुख एलेन मस्क को बनाया गया है DOGE ने X पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा है कि अमेरिकी टेक्सपेयर के पैसे इन चीजों पर खर्च किये जाने थे लेकिन इन सभी को रद्द कर दिया गया है ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय सहायता में बडी़ कटौती माना जा रहा है भारत के अलावा नेपाल , बंगलादेश जैसे देशों को भी इस कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।वहीं अमेरिकी फंडिंग रद्द किये जाने पर भाजपा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है आई टी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस फंड को रोके जाने पर कहा कि भारतीय चुनाव में ये बाहरी हस्तक्षेप बताया । सम्पादकीय-News51.in