Friday, April 25, 2025
होमराजनीतितमिलनाडु में अपनी पैठ बनाने को बेताब भाजपा ने अन्नाद्रमुक छोड़कर...

तमिलनाडु में अपनी पैठ बनाने को बेताब भाजपा ने अन्नाद्रमुक छोड़कर भाजपा में आये नैनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को केंद्र में बड़ा पद दिया जायेगा, अन्नाद्रमुक से गठबंधन

भाजपा अभी तक तमिलनाडु मेॅ अपनी पैठ नहीं बना पाई थी, लेकिन अब उसने तमिलनाडु में अपनी पैठ बनाने के लिए लगता है, कमर कस ली है 11 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान अन्नाद्रमुक कड़गम के प्रदेश अध्यक्ष ई.के.पलानीस्वामी से हाथ मिलाकर साथ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।गृहमंत्री अमित शाह ने एन.डी.ए. में अन्नाद्रमुक के शामिल होने का स्वागत किया, साथ ही अन्नाद्रमुक छोड़कर भाजपा में आये जय ललिता के खास नैनार नागेंद्रन, जिन्होने इकलौता प्रदेश अध्यक्ष हेतु फार्म भरा है,तय है वह भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष होने जा रहे हैं तथा एक राजनीतिक कदम के तहत अब तक रहे भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई को केंद्र में लाकर ताकतवर बनाया जायेगा।इसके पहले मुरूगन को अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी किंतु 64 वर्षीय नैनार नागेंद्रन को अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ ।थेवर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नागेंद्रन अक्टूबर में65 वर्ष के हो जायेंगे। अभी वह तिरूनलवेली से विधायक है।-सम्पादकीय- News51.in

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments