तमिलनाडु -तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मो के सुपर स्टार एम करूणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल मे देर शाम निधन हो गया है।वह द्रविड मुनेत्र कड़गम पार्टी के संस्थापक भी थे वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । और कुछ दिन पूर्व ही उन्हे अस्पताल ले जाया गया था ।उनकी मृत्यु से उनके समर्थको मे मायूसी छा गई है राज्य सरकार ने कल को अवकाश घोषित किया है । उनके समर्थक उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करना चाहते है किन्तु राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नही दिया है उनके पुत्र और राजनीतिक उत्तराधिकारी स्टालिन ने समर्थको से शान्ति बनाये रखने की अपील की है साथ ही प्रधानमन्त्री को पत्र लिखकर अनुमति हेतु राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है ।उनकी मृत्यु पर राष्ट्रपति ने गहरा दुख जताया है ।प्रधानमंत्री मोदीजी ने कहा कि देश उन्हे सदैव याद रखेगा ।काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि देश ने महान सपूत खो दिया है ।ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव आदि नेताओ ने करूणानिधि के निधन पर गहरा दुख जताया है ।कल प्रधानमंत्री मोदीजी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी आदि नेता चेन्नई करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएगे ।
—”–रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in