पुलवामा (जम्मू कश्मीर) 14,फरवरी-आज जम्मू से कश्मीर जा रहे सीआरपीएफ की 43बसों में 2547 जवानो की टोली पर एक कार से फिदाइन हमला हुआ। जिस कार से बस की टक्कर हुई उसमें लगभग 200केजी का विस्फोटक भरा हुआ था जिससे कार और बस दोनों के परखच्चे उड गए। लगभग 30 सीआरपीएफ के जवानों की मौत हो गई और लगभग 20 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। उसके तुरंत बाद आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। सुरक्षा बलो ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च आपरेशन चल रहा है। जोश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जिस फिदाइन ने कार से टक्कर मारी थी वह पुलवामा का ही रहने वाला आदिल अहमद डार था जो साल भर पहले ही जैश ए मोहम्मद में शामिल हुआ था। प्रधान मंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तमाम बड़े नेताओं ने हमले की कडी निन्दा की है। प्रियंका गांधी आज 4बजे अपनी पहली प्रेस कांफरेंस कर भाजपा सांसद अवतार सिंह भडाना को पार्टी में शामिल करने का एलान करने वाली थीं किंतु हमले की खबर सुनने के बाद हमले पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी प्रेस कांफरेंस स्थगित कर दी। पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवार वालों के साथ है।