Tuesday, May 14, 2024
होमअपराधक्या पंजाब में एकबार फिर आतंकवाद सर उठा रहा है,आखिर कौन है...

क्या पंजाब में एकबार फिर आतंकवाद सर उठा रहा है,आखिर कौन है अमृतपाल सिंह? अजनाला में जिसके नेतृत्व में थाने पर हमला।क्या आप सरकार ने पंजाब में खालिस्तान समर्थकों को बढावा दिया?

अमृतसर(24 फरवरी)- पंजाब में खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने कल वृहस्पतिवार को अजनाला थाने पर अपने साथी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह ,जो मारपीट और अपहरण के मामले में गिरफ्तार होकर थाने में बंद था,को छुडा़ने के लिए अजनाला थाने पर लाठी,डंडो और तलवार और अन्य हथियोरों से लैश होकर हमला बोल दिया जिसमें क ई पुलिस के जवान घायल हो गये और क ई खालिस्तान समर्थकों को भी चोट आई।खालिस्तानी समर्थक श्री गुरूग्रंथ साहिब से सुशोभित पालकी को थाने पर कर धरना देते हुए अल्टीमेटम देकर कहागया कि यदि उसके साथी को रिहा नहीं किया गया तो वेधरना स्थाई रूप से देंगे।अमृत पाल के दबाब में पुलिस ने मामले में स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम गठित की और शुक्रवार को तूफान सिंह को रिहा करने का फैसला किया ।येतो थी कल की घटना,आइए अब जरा अमृतपाल सिंह के बारे में भी जान लें । अमृतपाल का जन्म 17 जनवरी 1993 में अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेडा़ गांव में हुआ था वह खालिस्तान समर्थक नेता और वारिश पंजाब दे का वर्तमान प्रमुख है और अपने को वर्तमान भिंडरावाले कहता है उसने गृहमंत्री अमित शाह को भी एक बार धमकी देते हुए इंदिरागांधी जैसा हश्र करने की धमकी भी दिया था बाद में यह बात दीगर है किवह अपनी बात से मुकर गया था।उसे4 मार्च 2022 को वारिस पंजाब दे का प्रमुख घोषित किया गया था इस दल का संस्थापक पंजाबी गायक दीप सिद्धू था जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अमृत पाल कोइस संगठन का मुखिया बनायागया है।29 सितम्बर 2022 को जब दुब ई से पंजाब आयाथा तो उसने जनरैल सिंह भिंडरवाला के गांव मोंगा के रोडे़ में एक कार्यक्रम भी किया था।बताया जाता है किजबसे पंजाब में आपकी सरकार बनी हैउसका खालिस्तान मूवमेंट के प्रति उदासीन दृष्टिकोण है। इसके पहले पंजाब विधान सभा चुनाव के समय नेता कुमार विश्वास ने इसी के बाबत इसी तरह के आरोप लगाए थे। सम्पादकीय। News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments