राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो के बीच अनबन की अटकलों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस, राजद और झामुमो ने आपसी तालमेल को और मजबूत बनाने के लिए 9 सदस्यों वाली समन्वय समिति के गठन का ऐलान कर अनबन की खबरों को पूर्ण विराम दे दिया। यह समिती ढाई साल के बाद बनाई गई है। इसके अध्यक्ष झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन होंगे। साथ ही होने वाले विधान सभा उपचुनाव के लिए (66-मांडर- एस टी, विधान सभा) की सीट पर कांग्रेस ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और झारखंड के पूर्व खेल मंत्री बंधु टिर्की की बेटी शिल्पी नेहा टिर्की को उम्मीद वार बनाया। बंधु टिर्की चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित होने के बाद सोनियां गांधी से अपनी बेटी को टिकट दिऐ जाने की मांग की थी। झामुमो द्वारा महुआ मांझी को राज्यसभा का टिकट दिए जाने से नाराज़ कांग्रेस भी गठबंधन से अलग होकर भाजपा को कोई मौका नहीं देना चाहती।