लालगंज(आजमगढ)31दिसंबर- आज तहसील लालगंज में विभिन्न गांवों से आए गरीबो मे कंबल वितरण समारोह डीह बाबा के स्थान पर आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियंका प्रिय दरशी रही। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे उपजिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरित करना एक पुनीत और महान कार्य है। ठंडक से निर्बल वर्ग के लोगों की हो रही मौत से बचाव के लिए कंबल वितरण करने के लिए सवयंसेवी संस्थाओ और संगठनो को आगे आना चाहिए। जरूरतमंदो को कंबल देना महान और पुनीत कार्य है इससे गरीबों का ठंड से बचाव होता है। समारोह की अध्यक्षता टाउन एरिया चेयरमैन कटघर लालगंज श्री विजय सोनकर और संचालन रजनीश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री राम बचन यादव, थाना प्रभारी श्री आशीष मिश्र, समाजसेवी श्रवण कुमार, गौरव सोनकर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
श्रवण कुमार = रिपोर्टर News51. in