Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड -करन माहरा बनाए गये कांग्रेस अध्यक्ष और यशपाल आर्य बने विधान...

उत्तराखंड -करन माहरा बनाए गये कांग्रेस अध्यक्ष और यशपाल आर्य बने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष

न ई दिल्ली (11 अप्रैल) – आखिर कार सोनिया गांधी ने लम्बे समय के इंतज़ार के बाद पांच राज्यों में करारी हार के बाद काफी मंथन के बाद पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी पंजाब वाला दांव चलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर करन माहरा की नियुक्ति कर दी गई है और साथ ही यशपाल आर्य को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। दोनों प्रदेशों में बड़बोले नेताओं और आपसी झगड़े में लिप्त नेताओं को दरकिनार कर ( खासकर पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धु और जाखड़ और मनीष तिवारी तथा उत्तराखंड में हरीश रावत और प्रीतम सिंह जैसे बड़बोले और आलाकमान को धमकाने और पार्टी को जीती बाजी हरवाने वाले और आपस में सिरफुटव्वल कर जनता में पार्टी और अपनी स्थिति हास्यास्पद करने वाले नेताओं को दरकिनार किया गया है) पार्टी ने अब और अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं को सख्त संदेश दे दिया है,साथ ही नौजवान नेताओं और कांग्रेस के समर्पित नेताओं के हाथ में प्रदेश नेतृत्व की कमान सौंपी गई है वहीं खटीमा विधान सभा सीट से मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन चन्द्र कापड़ी को उपनेता बना कर उनका कद बढाया गया है करन माहरा रानीखेत विधान सभा सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments