Friday, October 31, 2025
होमराजनीतिआज से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण...

आज से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की होगी शुरुआत, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की आज से जांच शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी इसमें असम को छोड़कर वे राज्य भी शामिल हैं जहां अगले साल चुनाव होने हैं यानि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ समेत तमिलनाडु,राजस्थान, केरल, गुजरात, गोवा,पांडुचेरी,लक्ष्य द्वीप और अंडमान निकोबार है, इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,केरल, पांडुचेरी में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं वैसे तो असम में भी चुनाव होने हैं,असम में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में चल रही नागरिकता की जांच के चलते आयोग ने बाद में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण का काम बाद में कराने का फैसला लिया है इन 12 राज्यों में तककरीब 51 करोड़ मतदाता आयेंगे, जिसमें अकेले लगभग 15.44 करोंड मतदाता अकेले उत्तर प्रदेश से आयेंगे।वहीं पश्चिम बंगाल में7.66,तमिलनाडु 6.41 ,मध्यप्रदेश में5.74,राजस्थान में 5.48,और छत्तीसगढ में2.12 करोड़ मतदाताओं की जांच होनी है चुनाव आयुक्त एस.एस. संधू और डा. विवेक जोशी की उपस्थिति में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। इन12 राज्यों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाना है। पिछला और अंतिम मतदाता सूची का विशेषगहनपुनरीक्षण का काम21 साल पहले 2002 में शुरू होकर2004 तक चला था-सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments