नयी दिल्ली -आज दिल्ली मे आजाद हिंद फौज की 75 वे स्थापना वर्ष पर प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराकर आजाद हिंद फौज के सेनानियो का सम्मान किया ।बाद मे अपने सम्बोधन मे उन्होने काग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक परिवार के कारण सुबास चन्द्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब अम्बेडकर को दरकिनार किया गया।यह उस समय बहुत बड़ी बात थी कि सुबास चन्द्र बोस की अपनी सरकार थी अपना बैंक, अपनी मुद्रा, अपना डाक टिकट, अपना गुप्तचर तन्त्र था ।उन्होंने कहा कि सुबास बाबू के आजाद हिंद फौज मे महिलाओ को बराबरी का दर्जा मिला था ।