Saturday, December 21, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन डीआईओएस ने 8 कक्ष...

आजमगढ में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन डीआईओएस ने 8 कक्ष निरीक्षकों को अनुपस्थिति के कारण किया निलम्बित

आजमगढ(18 फरवरी)- गुरूवार से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ होगयी है। और पहले ही दिन 8 कक्ष निरीक्षक परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंचे जिसपर ऐडी बेसिक और प्रभारी डीआईओएस मनोज मिश्रा ने कडा़ रुख अपनाते हुए आठो को निलम्बित कर।दिया है।जीजीआईसी में बने कंट्रोल रूम में पहुंचे ऐडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आजमगढ में कुल 326 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं और सभी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सभी जगह सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है उन्होने बताया कि नकल विहीन और शांति पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 10 जोनल 41 सेक्टर और 326 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है और भारी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments