Tuesday, May 14, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ-कटघर लालगंज और महराजगंज नगर पंचायतों के विस्तार को मिली कैबिनेट में...

आजमगढ-कटघर लालगंज और महराजगंज नगर पंचायतों के विस्तार को मिली कैबिनेट में मंजूरी

आजमगढ ( 20जुलाई)- जनपद आजमगढ की दो नगर पंचायतों महराजगंज और कटघर लालगंज को काफी इंतजार के बाद अंततः सीमा विस्तार को शासन से मंजूरी मिल ही ग ई क ई माह पूर्व नगर पंचायत कटघर लालगंज द्वारा नगर पंचायत में समीपवर्ती चार गांवों को शामिल करने का ड्राफ्ट भी वर्तमान ईओ श्री राम बचन यादव द्वारा ही तैयार करवा कर तत्कालीन उपजिलाधिकारी के माध्यम से तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजा गया था जिससे दोनों नगर पंचायतों और सीमा विस्तार में आने वाले गांवों के लोगों में खुशी की लहर है बात करते हैं लालगंज स्थित नगर पंचायत कटघर लालगंज की। जिन गांवों को कटघर लालगंज नगर पंचायत में शामिल किया गया है उनमें चकिया भगवान पुर, मशीर पुर, रेतवा चंद्र भान पुर और टीकरगाढ को सम्मलित किया गया है ये सभी कटघर लालगंज नगर पंचायत सीमा से सटे हुए गांव हैं। ये सभी नगरीय लक्षणों से आच्छादित थीं किंतु इन्हें नगरीय सुविधाएं नही उपलब्ध थीं नगर पंचायत कटघर लालगंज के ईओ श्री राम बचन यादव जी ने बातचीत में विस्तार से बताया कि हां शासन से सीमा विस्तार में इन गांवों के नगर पंचायत में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है और शासन ने सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के अंदर इस पर दावे और आपत्तियां मांगी गई है इसके उपरांत इसका निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के उपरांत अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments