काबुल (अफगानिस्तान) – अलकायदा कमांडर जवाहिरी जो, बिन लादेन का सबसे वफादार साथी था और अमेरिका में 9/11के हमले के मुख्य साजिश कर्ताओं में एक था जिसमें लगभग 3000 लोग मारे गए थे। जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डालर इनाम था। बताया जाता है कि वह पहले पाकिस्तान में छिपा हुआ था बाद में जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनी तब आतंकी संगठन हक्कानी गुट के हेड कमांडर और तालिबान सरकार में गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने उसे पाकिस्तान से अफगानिस्तान बुला लिया और बेहद गोपनीय तरीके से काबुल के समीप शेरपुर स्थित एक शानदार बंगले में रखा यहीं अपने परिवार के साथ रहने लगा। किंतु उसकी बार-बार बालकनी पर जाने की आदत से वह अमेरिका की नजरों में आ गया था और फिर 31 जुलाई को अमेरिकी ड्रोन हमले में वह आखिरकार मारा गया उसके साथ 12 अन्य लोग भी मारे गए ।यह हमला अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के अधिकारियों के निर्देश और देखरेख में किया गया और रिपर ड्रोन से हेल फायर मिसाइलें दाग कर उसका काम तमाम कर दिया हमले में हक्कानी का बेटा और दामाद भी मारे गए हैं। इस हमले और जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन ने सोमवार को की।