Tuesday, December 10, 2024
होमअपराधहैदराबाद रेपकांड के चारो आरोपी ऐन काउंटर में मारे गए

हैदराबाद रेपकांड के चारो आरोपी ऐन काउंटर में मारे गए

न ई दिल्ली (6 दिसम्बर) – तेलंगाना पुलिस ने 28नवम्बर को रेप के बाद जलाकर महिला डाक्टर को मारने के चारो आरोपीयों को बीती रात एक मुठभेड़ में मार मार गिराया। घटना के सम्बन्ध में डीजीपी प्रकाश रेड्डी ने बताया कि घटना की जांच के लिए हैदराबाद पुलिस चारों आरोपितों को लेकर क्राइम सीन पर के लिए नेशनल हाई वे 44 पर गयी थी जहाँ महिला डाक्टर को आरोपितों ने जलाया था। रिक्रियेशन के दौरान आरोपीयों ने पुलिस से हथियार छीन कर पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने चारों आरोपीयों को घेर कर मार गिराया। सुबह जब जनता को जानकारी मिली तो भारी भीड़ ने पुलिस पर फूल बरसाये और तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद और हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। डीसीपी प्रकाश रेड्डी जिंदाबाद और पुलिस अफसर वीसी सज्जनार जिंदाबाद के नारे लगाए। वीसी सज्जनार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है 2008 में भी उन्होंने वारंगल जिले में एस पी रहते समय भी रेपकांड के आरोपीयों को एनकाउंटर में मार कर नाम कमाया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments