Saturday, July 27, 2024
होमअपराधस्वामी चिन्मयानन्द को एस आई टी किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन...

स्वामी चिन्मयानन्द को एस आई टी किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

शाहजहाँ पुर – यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानन्द को आज एक वीडियो वायरल होने के बाद एस आई टी टीम ने शाहजहाँ पुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ कोर्ट ने उन्हें जमानत न देकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पर एस एस कालेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और गायब हो गई थी स्वामी चिन्मयानन्द एस एस कालेज के निदेशक हैं। 2011 में भी एक लड़की ने इसी तरह का आरोप स्वामी पर लगाया था। गोंडा के निवासी कृष्ण पाल सिंह उर्फ़ स्वामी चिन्मयानन्द का जन्म 3मार्च 1947 को हुआ था लखनऊ युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद राम मंदिर आंदोलन में महती भूमिका निभाई और महंत अवैद्य नाथ के विश्वास पात्र बने। 1991 में पहली बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते। 1998 में मछली शहर और 1999 में जौनपुर से लोकसभा चुनाव लडकर जीता ।शाहजहाँ पुर में आश्रम बनाया बाद में वहीं एस एस कालेज खोला। एक मशाज कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद और क ई दिनों तथा लगभग 40 पेन ड्राईव भी एस आई टी को दिया गया है। उधर स्वामी चिन्मयानन्द को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में छात्रा के दो चचेरे भाईयों सहित तीन लोगों को एस आई टी टीम ने गिरफ्तार किया है छात्रा के पिता, जिन्होंने स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments