Saturday, July 27, 2024
होमकैरियरस्वच्छ भारत मिशन मे लगे कर्मचारीयो का अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन

स्वच्छ भारत मिशन मे लगे कर्मचारीयो का अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन

आजमगढ- स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत समस्त कर्मचारीयो ने अपनी मांग को लेकर जिला पर प्रदर्शन किया । योजना मे समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी जो मिशन को पूरा करने मे जी जान से समर्पित है जिससे राज्य सरकार द्वारा समय से पहले जिले को ओडीएफ करा सके।लेकिन उनकी कुछ विभागीय समस्याओ के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।निकाले गए कर्मचारी मनोज कुमार यादव, योजना सहायक, आलोक यादव, जिला समन्वयक एम आई एस,आशीष कुमार श्रीवास्तव, खण्ड प्रेरक कोयलसा को वापस नही लिया जाएगा तो समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी सामूहिक त्याग पत्र दे देगे ।
2-अधिकतर खण्ड प्रेरक और कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती विकास खंड से 40-60 कि0मी0दूरपडता हैजिससे प्रतिदिन लगभगल100 कि.मी से अधिक की दूरी तय करनी पडती है।
3-रोसटर के मुताबिक 6 बजे प्रातः से रात 10 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन का काम चलता है।जिससे घर लौटने मे बारह एक बज जाता है
4- खण्ड प्रेरक का मानदेय दस हजार रुपए तथा कम्प्यूटर आपरेटर का नौ हजार रुपये निर्धारित है जो कि पीएफ और ईएसआई के नाम पर कटौती कर क्रमशः 7600 और 6500 ही मिलते है सेवा प्रदाता एजेनसी के माध्यम से जो हमे पीएफ एकाउंट उपलब्ध है उसमे नये कर्मचारीयो का बैलेंस शून्य दिखाता है।जब कि नये कर्मचारीयो की सेवा भी लगभग एक साल हो गई है।हमे सेवा प्रदाता एजेन्सी की तरफ से सैलरी स्लिप उपलब्ध करवाई जाए
5- जिस तरह जिले पर तैनात सभी कर्मचारीयो की सैलरी माह के अंत तक उपलब्ध हो जाती हैउसी प्रकार माह के अंत तक हमे भी मिलनी चाहिए ।
6- जिला स्वच्छता समिति जून 2016 से हम लोगो को प्रतिमाह चार सौ रुपए मोबाइल व्यय का भुगतान किया जाना था अब तक नही किया गया।जिससे हमे फोटो अपलोड करने मे दिक्कत आती हैजो कि जिला स्वच्छता समिति के खिलाफ है हम सभी अपने व्यक्तिगत खर्च से मोबाइल रिचार्ज करा कर जियो टैग एवं एम आई एस करते है ।
7 जबसे मनोज यादव, योजना सहायक को हटाया गया है ।तबसे हम लोगो की सैलरी भी नही मिल रही है ।
8- ग्राम निधि -6 मे प्रेषित धनराशि के सापेक्ष मानक के अनुसार शौचालय निर्धारित समय मे पूर्ण कराने का उत्तर दायित्व सम्बन्धित ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव पर निर्धारित किया जाए ।
माग पत्र प्रमुख सचिव पंचायती राज, लखनऊ, 2- मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामीण, लखनऊ 3- आयुक्त महोदय आजमगढ मण्डल आजमगढ 4- मुख्य विकास अधिकारी 5- उपनिदेशक पंचायतीराज, आजमगढ मण्डल आजमगढ 6- जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा गयाहै।
उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रवीण यादव, मनोज कुमार यादव, आलोक यादव, आशीष श्री वास्तव आदि सैकड़ो की संख्या मे बीएमसीओ उपस्थित थे ।
—-श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments