न ई दिल्ली – आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्नाव केस की सुनवाई करते हुए क ई अहम फैसले लिए। उन्होंने सीबीआई से ट्रक एक्सीडेंट मामले में एक सप्ताह में जांच पूरी करने का निर्देश दिया यदधपि कि सालिसिटर जनरल ने एक माह का समय मांगा था। जरुरी होने पर एक सप्ताह का समय और देने को भी कहा। इसके अलावा लखनऊ के के जी एम यू में भर्ती पीडिता और उनके वकील को दिल्ली के एम्स में जहाज से लाया जा सकता है कि नही, जानकारी ली। यहाँ के डाक्टरों द्वारा बताया गया कि सही इलाज चल रहा है तो भी परिवार की राय लेने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुवावजा पीडिता के परिवार को देने का निर्देश भी दिया साथ ही परिवार के सदस्यों पर चल रहे पांचो मुकदमें और एक्सीडेंट वाला मुकदमा भी दिल्ली ट्रांसफ़र का आदेश देते हुए कहा कि एक ही जज सभी मामलों की सुनवाई करेंगे और 45 दिन के अंदर सुनवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा पूरे परिवार और वकील की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई। कल भी सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेंगे।