Sunday, October 6, 2024
होमसरकारी नीतियासुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को संवैधानिक मान्यता दी

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को संवैधानिक मान्यता दी

नयी दिल्ली-आज सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड पर एतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि आधार कार्ड आम आदमी की पहचान बन गया है । आधार कार्ड का डुप्लीकेट बनवाने का विकल्प नही है ,बिल्कुल सुरक्षित है आधार से गरीबो को ताकत और पहचान मिली है ।आधार आप को सबसे अलग बनाता है ।आधार पर हमला संविधान के खिलाफ है।आधार कार्ड यूनिक है ।ये किसी दूसरे के पास नही जा सकता है ।बेहतर होने से अच्छा कुछ अलग होना है।आधार अलग है ।निजी कंपनिया आधार नही मांग सकती है ।आधार मे डेटा मे सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है।डाटा सुरक्षा के लिए UIDAI ने सभी इन्तेजाम किया है ।डाटा प्रोटेक्शन पर केन्द्र सरकार शीघ्र कड़ा कानून बनाये ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments