सुप्रीम कोर्ट – आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश मे आम्रपाली ग्रुप के 41 कम्पनीयो के सभी खाते सीज कर दिए है और उनकी सभी अचल सम्पति को भी जप्त करने का निर्णय सुनाया है।खाताधारको कीओर सेदाखिल याचिका मे यह निर्णय आया है साथ ही अगली सुनवाई पर आम्रपाली के चेयरमैन को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।साथ ही हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये हमारे धैर्य की परीक्षा न ले।