Wednesday, January 22, 2025
होमराजनीतिसातवें और अंतिम चरण की 57 सीटों पर मतदान

सातवें और अंतिम चरण की 57 सीटों पर मतदान

सातवें चरण की जिन 57 सीटों पर मतदान हुआ उनमें बिहार की 8 सीटों पर उडी़सा की 6 सीटों पर , झारखंड की 3 सीटों पर , हिमांचल की 4 सीटों पर , पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर ,चंडीगढ की एक सीट पर, पंजाब की सभी सीटों के अलावा यूपी की 13 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ यूपी की जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ वे हैं महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया , गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, सलेम पुर, बलिया , गिजीपुर , चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर , राबर्टसगंज हैं पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा ने 9 और उसके सहयोगी अपना दल ने 2 सीट जीती थी इसीप्रका कुल 57 में 2019 में भाजपा ने 25 तथा कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी ।पंजाब में पिछले 27 साल से अकालीदल मिलकर चुनाव लड़ती रही इस बार भाजपा से अकेले है ।इसमें वाराणसी की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की डायमंड हर्बर की ममता बनर्जी के भतीजे और सियासी वारिस अभिषेक बनर्जी , बिहार से पाटिलपुत्र पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी हैं। पंजाब में आम आदमी सीटों को बढाने की फिराक में है क्योंकि वहां उनकी सरकार इसी प्रकार हिमांचल में कांग्रेस की सरकार है वह चारों लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव की सभी सीटें जीतना चाहती है और वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की छवि भी क्लीन है ।अब जो वोट सातवें चरण में पडे़ हैं उनका प्रतिशत देखते हैं । यूपी की जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ उनमें महराजगंज में 60.08 प्रतिशत वोट पडा़ है जबकि 2019 में64.07 प्रतिशत पडा.था ।गोरखपुर में 2019 में59.81 के सापेक्ष 54.09, कुशीनगर में 2019 के 59.79 के सापेक्ष 57.29 प्रतिशत , देवरिया में57.90 के सापेक्ष इस बार 55.30 प्रतिशत , बांसगांव में 55.38 के सापेक्ष 51.59 प्रतिशत, घोसी मे 2019 के 57.31 के सापेक्ष 55.06 प्रतिशत , सलेम पुर में 55.43 के सापेक्ष 51.25 प्रतिशत , बलिया में2019 के 54.35 के सापेक्ष 51.84 प्रतिशत , गाजीपुर में 2019 में पडे़ 58.88 के सापेक्ष 55.22 प्रतिशत , चंदौली में 2019 में पडे़ मतों के प्रतिशत 61.83 के सापेक्ष 60.34 प्रतिशत , वाराणसी में 2019 में पडे़ 57.13 के सापेक्ष 56.35 प्रतिशत , मिर्जापुर में 2019 मेंपडे़ मतों60.11 के सापेक्ष 57.72 प्रतिशत , राबर्टसगंज में 2019 में पडे़ मतों 57.37 के सापेक्ष 55.92 प्रतिशत यानि ओवर आल 2019 में 58.37 के सापेक्ष इस बार 2024 में 55.60 यानि की 2 .77 प्रतिशत मत कम पडे़ हैं सम्भवतः इस बार प्रचंड गर्मी और मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता के चलते मतदान में गिरावट देखी गयी ।जबकि 57 सीटों पर सातवें चरण में 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ । सबसे अधिक बंगाल में 73.56 प्रतिशत मतदान हुआ है ।सबसे कम बिहार में 51.92 प्रतिशत मतदान हुआ है इस तरह सातों चरणों में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ । मतदान के बाद लगभग सभी चैनलों में एनडी ए की बम्पर विजय दर्शायी जा रही है । 4 जून को मतगणना पर अब सबकी निगाहें टिक गयी है । सम्पादकीय- News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments