Sunday, October 6, 2024
होमअपराधसमाचार संक्षेप में

समाचार संक्षेप में

1- एस पी उन्नाव ने रेप पीडिता की सुरक्षा में लगाई गई कांस्टेबुलों को निलम्बित कर दिया है। उक्त तीनों कांस्टेबल ट्रक एक्सीडेंट वाले दिन रेप पीडिता के साथ नहीं गयी थीं । 2- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव को नजदीक देखकर बिजली की बिल 200 यूनिट तक माफ कर दिया है और 200-400 यूनिट तक की बिजली खर्च पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का एलान किया है। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसे चुनावी हथकंडा बताया है। 3- बाराबंकी में छात्राओं के लिए चलाए गए जागरुकता अभियान में एक बच्ची ने ए एस पी से पूछा सर अगर हमारे साथ कुछ गलत हो जाए और उसकी शिकायत पुलिस से करने पर मेरा एक्सीडेंट हो जाए तो मैं क्या करूंगी। इस पर ए एस पी बगलें झांकने लगे। इस बात को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की सभी बच्चीयों और महिलाओं के मन में ये सवाल है। 4- गाजियाबाद के एक स्कूल के छात्रों ने कक्षा 9 के अपने साथी छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 5- आज सांसद आजम खां के खिलाफ सरकार द्वारा अवैध कब्जा पर उनके विरुद्ध लगातार दर्ज किए जा रहे मुकदमों के विरोध में सपा ने रामपुर में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया जब कि प्रशासन ने सुबह से ही रामपुर में धारा 144 लगा रखी थी। अब्दुल्लाह आजम सहित 150 सपाई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है उधर मुरादाबाद से रामपुर जाते समय धर्मेंद्र यादव को 50 सपा कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया। 6- एम पी के इंदौर में लोकायुक्त ने पी डब्ल्यू डी के इंजीनियर को 3 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ठेकेदार के बकाया 70 लाख रुपये की मांग पर इंजीनियर ने 3 लाख रुपये की घूस मांगी थी। 7- उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश यूपी सरकार के मुंह पर तमाचा है। 8- भाजपा नेता अमर सिंह ने उन्नाव रेप केस में यूपी सरकार द्वारा कार्यवाही में देरी के लिए मुख्य मंत्री योगी का बचाव करते हुए कहा है कि इसके लिए मुख्य मंत्री नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह जिम्मेदार हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments