Saturday, September 14, 2024
होमअपराधसगड़ी तहसील का कानूनगो विधवा महिला से अश्लील बात करने पर निलम्बित

सगड़ी तहसील का कानूनगो विधवा महिला से अश्लील बात करने पर निलम्बित

सगड़ी (आजमगढ) -जनपद के तहसील सगड़ी में एक विधवा से पहले पति की मृत्यु पर खतौनी में वरासत दर्ज करने के नाम पर कानूनगो हरिश्चंद्र ने पांच हज़ार रुपये ऐंठ लिए फिर पति की सड़क दुर्घटना में मौत पर दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के लिए दस हजार रुपये की मांग की ।विधवा ने कृषक बीमा के लाभ के लिए पूर्व में आवेदन किया था। महिला ने किसी तरह दस हजार भी दे दिया फिर तो आये दिन महिला को फोन कर अश्लील बात करने लगा। परेशान महिला ने उसकी बातें रिकार्ड कर एस डी एम सगड़ी के यहाँ शिकायत की। लेकिन एस डीएम सगड़ी बागीश कुमार शुक्ल ने कोई कार्यवाही नहीं की किंतु जिलाधिकारी आजमगढ ने संझान में मामले को लेकर सीआर ओ को कानूनगो को निलम्बित करने को कहा। सीआर ओ हरिशंकर जी ने उसे निलम्बित कर निजामाबाद तहसील से सम्बद्ध कर दिया और जांच अधिकारी उपजिलाधिकारी निजामाबाद को बनाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments