अस्सी घाट (वाराणसी) -वाराणसी के अस्सी घाट चौकी तैनात एस. आई. गौरव उपाध्याय का लोगों को करोना से सम्बंधित नियमों के सम्बन्ध में (प्रोटोकाल) पालन हेतु हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए और बिना मास्क लगाये साथी सिपाहियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे फोटो में उन्होंने मास्क उतार कर जेब में रखा था। किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नरेट ने वाराणसी ने फोटो को संझान में लेते हुए उन्ही पर निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगा दिया।