Wednesday, October 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़लालगंज बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह

लालगंज बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह

लालगंज(आजमगढ)-7 सितंबर – आज तहसील लालगंज मे तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह तहसील परिसर लालगंज मे आयोजित हुआ ।समारोह की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री धर्मदेव सिंह व संचालन श्री विन्ध्यवासिनी राय एडवोकेट ने किया ।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम् विधायक श्री सुखदेव राजभर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का आइना होता है गरीबो ,असहायो की मदद करता है समाज मे उसकी एक पहचान है ।मै भी अधिवक्ता पेशे से जुड़ा था ।इस लिए अधिवक्ताओ की भावनाओ को अच्छी तरह से समझता हू विधानसभा लालगंज मेरी जन्मभूमि और कर्म भूमि रही है यहा के लोगो की सुख-दुख मे सदैव साथ खड़ा रहूंगा ।बसपा के प्रभारी /लोकसभा प्रत्याशी श्री घूरे राम ने कहा कि अगर आप लोगो का आशीर्वाद मिला तो सदैव आप लोगो की मदद सदैव करता रहूंगा ।बसपा विधायक श्री अरिमरदन आजाद ने कहा कि अधिवक्ता समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलूँगा ।जहा मेरी आवश्यकता होगी अधिवक्ताओ के साथ खड़ा रहूंगा ।
अन्त मे मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर तहसील बार के अध्यक्ष श्री पंचम चौहान एडवोकेट, श्री राम सेवक यादव, एडवोकेट, महामंत्री श्री प्रकाश यादव एडवोकेट, आत्माराम एडवोकेट, श्री पंकज सोनकर एडवोकेट, श्री लल्ले मिश्रा एडवोकेट, सुनील कुमार, रामाशरय यादव,बुद्धुराम,राजनाथ सरोज,पूर्व प्रमुख श्री जिया लाल यादव, पूर्व प्रमुख मास्टर अलीम, आदि गण मान्य उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments