Saturday, September 14, 2024
होमअपराधलालगंज ( आजमगढ )-देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह हत्याकांड

लालगंज ( आजमगढ )-देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह हत्याकांड

आजमगढ -देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम मे छह दिन पहले आशा कार्य कर्ती की हुई हत्या मे पुलिस को अथक प्रयास के बाद भी अभी तक कोई ठोस सुराग नही मिला है ।पुलिस मामले को जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के लिए जी जान से जुटी है ।इसी क्रम मे गुरुवार को गांव की कुछ औरतो को पुलिस चौकी लालगंज बुलाया था ।और उनसे पूछताछ की गई ।क्योंकि ट्यूबवेल के पास जिस खेत मे उक्त आशा कार्य कर्ती की लाश मिली थी वहा खेत के आसपास गांव की कुछ महिलाए धान की रोपाई कर रही थी ।इस प्रकरण को लेकर जिला और प्रदेश की आशा संगठन आक्रोशित है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments