Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतलाकडाउन के बाद खेली गई पहली टेस्ट सिरीज -वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड...

लाकडाउन के बाद खेली गई पहली टेस्ट सिरीज -वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड पर 4 विकेट से हरा कर ऐतिहासिक जीत हासिल की

वेस्ट इंडीज़ (साउथैम्प्टन )-13 जुलाई – लाकडाउन के बाद खेली जा रही पहली टेस्ट क्रिकेट की सिरीज जो वेस्ट इंडीज़ और मजबूत इंग्लैंड की टीम के बीच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम पर बिना दर्शकों के खेली गई। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को वेस्ट इंडीज़ सरीखी टेस्ट क्रिकेट में बेहद कमजोर मानी जाने वाली टीम हरा पायेगी। लेकिन जेसन होल्डर जैसे चालाक कप्तान के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज़ की नई उभरती पौध ने न केवल 4 विकेट से जीत हासिल की बल्कि इंग्लैंड को हर क्षेत्र में बौना साबित करते हुए अपने पुराने स्वर्णिम काल की याद भी दिला दिया। इस वेस्ट इंडीज़ टीम को 20-20 की चैम्पियन टीम मानी जाती है। पहली पारी में कप्तान होल्डर ने गेंद बाजी की अगुवाई करते हुए इंग्लैंड के 7 विकेट लिए और इंग्लैंड 204 रन ही बना पाई जबाव में वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाजों ने 100 रन से अधिक की लीड ली। जबाब में इंग्लैंड की दूसरी पाली में 313 रन बनाये और पहली पारी की लीड घटा कर वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 6 विकेट खोकर बना लिया जिसमें जर्मेन ब्लैक वुड की 95 रनों की शानदार पाली रही। इस प्रकार कप्तान जेसन होल्डर ने 2016 के बाद से 27 टेस्ट में 14 हारे और 2 ड्रा रहे तथा 11 जीत कर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments