आज 41 वर्ष के बाद लखवाड परियोजना को बनाए जाने को हरी झंडी मिल गई ।इस परियोजना के पूर्ण होने से 6 राज्यो दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पानी की कमी से जूझ रहे राज्यो मे पानी की कमी दूर होगी किसानो को बिजली, पानी,और सिचाईकी समस्या से निजात मिलेगी । इस परियोजना की लागत चार हजार करोड रूपए की है ।जिसमे 90% केंद्र सरकार निर्वहन करेगी ।दस प्रतिशत धनराशि का खर्च छह राज्य मिल कर करेगे।इसके अतिरिक्त डैम बन जाने जान300 मेगावाट बिजलीभी बनेगी ।औरऔ33780 हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिलेगा