Tuesday, December 10, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़लखवाड परियोजना को हरी झंडी

लखवाड परियोजना को हरी झंडी

आज 41 वर्ष के बाद लखवाड परियोजना को बनाए जाने को हरी झंडी मिल गई ।इस परियोजना के पूर्ण होने से 6 राज्यो दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पानी की कमी से जूझ रहे राज्यो मे पानी की कमी दूर होगी किसानो को बिजली, पानी,और सिचाईकी समस्या से निजात मिलेगी । इस परियोजना की लागत चार हजार करोड रूपए की है ।जिसमे 90% केंद्र सरकार निर्वहन करेगी ।दस प्रतिशत धनराशि का खर्च छह राज्य मिल कर करेगे।इसके अतिरिक्त डैम बन जाने जान300 मेगावाट बिजलीभी बनेगी ।औरऔ33780 हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिलेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments