लखनऊ -योगी सरकार ने विधायक निधि दो करोड से बढ़ाकर दो करोड चालीस लाख रुपये कर दी गई है बताया जाता है कि विधायक निधि पर चालीस लाख रुपये जीएसटी लग जाने के कारण पूरे दो करोड रूपये का उपयोग नही हो पा रहा था ।इस लिए विधायक निधि बढ़ा कर दो करोड चालीस लाख रुपये कर दी गई है ।