लखनऊ सचिवालय स्थिति ऐनेकसी भवन मे गाजीपुर मे तैनात विरेन्द्र प्रताप नामक एस आई ने बिना पास बनवाये ही ऐनेकसी भवन मे घुसने का प्रयास किया ।जब सुरक्षा कर्मीयो ने उसे घुसने से मना किया तो मामला मारपीट मे बदल गया ।करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी के बाद उक्त एस आई को हिरासत मे लेकर मामला हजरतगंज थाने मे दर्ज कर लिया गया है ।