लखनऊ – एफसीआई का डिपो इनचार्ज फूड क्वालिटी कन्ट्रोल मैनेजर को आज कुशीनगर मे सीबीआई ने पचास हजार रुपए एक व्यापारी से चावल की क्वालिटी को हरी झंडी देने के नाम पर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि उक्त मैनेजर बिना पचास हजार रुपए लिए चावल की क्वालिटी को हरी झंडी नही दे रहा था जिससे परेशान होकर उक्त व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई मे करदी थी।