संजू फिल्म जो संजय दत्त की बायोपिक फिल्म मानी जा रही थी ।जिसमे संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है ।फिल्म ने ऐसा धमाल मचाया कि बड़े बड़े समीक्षक और सुपर स्टार की समीक्षा और स्टारडम इस फिल्म की सफलता की आधी मे उड गई ।इस फिल्म मे रणबीर कपूर को अपने मे आत्मसात कर लिया है ।क्या एक्टिंग की है चाहे इमोशन हो कामेडी हो हर दृश्य मे बस छा गए है।मानना होगा राजकुमार हिरानी को जिन्होंने न जाने क्या सोच कर रणबीर कपूर को संजय दत्त का रोल दिया था फिल्म का मात्र रविवार का कलेक्शकन 44 करोड था फिल्म ने मात्र तीन दिन मे ही 117 करोड की कमाई की है जो रिकॉर्ड है इसके पूर्व टाइगर जिन्दा है ने तीन दिन मे 115 करोड की कमाई की थी सलमान खान की रेस-3 ने ईद के कारण तीन दिन मे जरूजर100 करोड का आंकडा पार किया किन्तु संजू के कारण दो सौ का आंकडा शायद ही पार कर पाए ।