म ऊ-फरजी सीओ बन कर ठसक के साथ वर्दी पहने एक व्यक्ति लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ब्लैकमेल तथा वसूली का धन्धा करता था ।एक महिला की शिकायत पर सीओ के निर्देश पर यह गिरफ्तारी की गयी ।उसकी गिरफ्तारी सरायलखंसी थाना क्षेत्र से हुई ।उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।पूछताछ मे उसने अपना नाम अमरजीत सिंह पिता का नाम विनोद सिंह, मुस्तफाबाद,रसडा,बलिया का निवासी बताया है ।