बरदह(आजमगढ)- लगभग एक सप्ताह पहले बरदह थानान्तर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की मोबाइल की दुकान पर अपनी मोबाइल रिचार्ज कराने गई थी लौटते समय दुकानदार उसे फुसला कर नहर किनारे ले गया जहा जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत मे छोड़कर फरार हो गया ।किशोरी के माता-पिता मुम्बई कमाते है किशोरी यहा अपने दादा-दादी के यहा रहती है ।आरोपी दुकानदार गोविंद राजभर जौनपुर के सराय ख्वाजा थाने के खलील पुर गांव का निवासी है और यहा मोबाइल की दुकान करता है ।पुलिस ने पहले तीन चार दिन तक केस दर्ज नही किया किन्तु किशोरी के माता-पिता के मुम्बई से आने के बाद शनिवार को सीओ लालगंज से मुलाकात कर उन्हे सारी बात बताई तब उनके निर्देश के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई और किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है ।आरोपी फरार है ।