लखनऊ – शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने मुरादाबाद के पूर्व डीएम और एडीएम सहित नौ अधिकारीयो पर सिलिग और जेल की भूमि किसानो को देने के मामले मे भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत भूमि घोटाले मे मुकदमा दर्ज कराया गया है ।पूर्व डीएम जुहैर बिन सगीर तथा एडीएम एके श्रीवास्तव तथा तत्कालीन लेखपाल सहित नौ अधिकारीयो पर यह मुकदमा धारा 409, 420, 120बी के तहत दर्ज कराया गया है।जुहैर बिन सगीर वर्तमान समय मे लखनऊ मे एसीपी ब्रांच मे तैनात है। प्राधिकरण की और जेल की भूमि अवैध रूप से किसानो को दिए जाने का आरोप है।