मुन्ना बजरंगी हत्याकांड-बताया जाता है कि पुलिस की शुरुआती जांच मे पूर्वांचल के बाहुबली के नाम का खुलासा हुआ है सूत्र बताते है कि पहले मुन्ना की पिटाई सुनील राठी के भाई सहित पांच बदमाशो ने की थी ।पिटाई के बाद उसकी बात पूर्वांचल के बाहुबली से कराई गयी ।बात कराने के बाद उसे गोली मारी गई थी ।