सहजनवा(गोरखपुर)- मनचलो का आतंक इतना ज्यादा कि स्कूल प्रबंधन को स्कूल बन्द करना पडे।और तो और स्कूल के प्रबंधन द्वारा पुलिस मे शोहदो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से, और स्कूल की लड़कीयो से स्कूल आते जाते छेड़खानी करने वाले शोहदो की प्रबंधन और टीचरो को धमकी से परेशान होकर प्रबंधक को स्कूल बन्द करना पडे।तो क्या कहा जाए ।गोरखपुर के सहजनवा के जवाहरलाल नेहरु विद्यालय मे करीब दो हजार छात्र -छात्रा पढते है ।स्कूल की छात्राओ को रास्ते मे कुछ मनबढ टाइप मनचले छेड़खानी करते रहते थे ।जिसकी शिकायत छात्राओ ने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की जिसपर स्कूल प्रबंधन ने सम्बंधित थाने मे इसकी शिकायत की ।जिसमे पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।उधर मनचलो की धमकी से परेशान होकर प्रबंधन ने पिछले शनिवार से स्कूल ही बन्द कर दिया है ।बाहर एक बैनर लगा है कि शोहदो और गुंडो के कारण स्कूल बन्द है ।मामला जानकारी मे आते ही प्रदेश डीजीपी ने गोरखपुर के एडीजी को जाचंका आदेश दिया है ।तत्काल पाच मनचलो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है ।