आजमगढ(15 अप्रैल) – कल दिनांक 14 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने रोडवेज़ तिराहे पर मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध एक सघन अभियान चलाया जिसमें सभी( पैदल या सवारी ) वालों को जुर्माना या चेतावनी देते हुए छोड़ा गया ।तथा सिनियर सिटीज़न को मास्क भी वितरित करते हुए लोगों को मास्क लगाये रखने की कड़ी चेतावनी भी दी गई। बाद में पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में पहाड़पुर तिराहे तक चौक होते हुए लाउडस्पीकर से दुकानदारों और अन्य सभी को मास्क लगाने और सेनिटाईजर की उपयोगिता और कोविड से बचाव के बारे में बताया गया और लोगों को जागरूक किया गया। इस दरमियान मास्क न लगाने वाले लगभग 90 -100 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया।